प्रदेश भर से जुटाई जाएगी कार्निया ब्लाइंडनैस लोगों की सूची और करवाए जाएंगे आप्रेशन: संजीव अरोड़ा

0
329

होशियारपुर । पंजाब में कार्निया ब्लाइंडनैस लोगों की संख्या एवं सूची प्राप्त करने संबंधी रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन जेबी बहल की प्रेरणा से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर से भेंट की।

-रोटरी आई बैंक ने सिविल सर्जन से भेंट कर जिले में मरीजों की सूची मुहैया करवाने की मांग की

इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने उन्हें बताया कि रोटरी आई बैंक द्वारा 3500 से अधिक लोगों के कार्निया ट्रांसप्लांट करवाए जा चुके हैं तथा अभी भी कई लोगों ने उनसे संपर्क किया है। श्री अरोड़ा ने उन्हें पत्र सौंपते हुए मांग की कि उन्हें सरकारी रिकार्ड के अनुसार कार्निया ब्लाइंडनैस लोगों की सूची प्रदान की जाए ताकि उन्हें भी आंखें लगवाई जा सकें। श्री अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रदेश के समस्त सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर सूची की मांग की जाएगी ताकि पता चल सके कि वर्तमान समय में प्रदेश में कितने लोग इस बीमारी से पीडि़त होकर देखने में असमर्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नेत्रदान मुहिम में सोसायटी को पहले भी सिविल सर्जन कार्यालय एवं अस्पताल का काफी सहयोग मिलता रहा है तथा अब भी उन्हें उम्मीद है कि इस नेक कार्य में उनका साथ दिया जाएगा। इस मौके पर प्रिं. डीके शर्मा व विजय अरोड़ा ने भी सिविल सर्जन को नेत्रदान मुहिम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीज का आप्रेशन का खर्च तथा अस्पताल तक आने जाने का खर्च भी सोसायटी द्वारा किया जाता है ताकि आर्थिक तंगी के चलते कोई भी मरीज इस सुंदर संसार को देखने से वंचित न रहे। इस कार्य के लिए बहुत सारे दानी सज्जनों द्वारा कार्निया ट्रांसप्लांट का खर्च भेंट किया जाता है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने सोसायटी को आश्वस्त किया कि वह जिले से प्राप्त डाटा की कापी सोसायटी को जरुर मुहैया करवाएंगी ताकि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोगों की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि नेत्रदान को लेकर सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं तथा सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा सोसायटी को हर प्रकार से मदद की जाएगी ताकि जिला होशियारपुर के साथ-साथ अन्य जिलों को भी पूरी तरह से कार्निया ब्लाइंडनैस मुक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here