देर रात राम भजन रस में डूबे रहे श्रद्धालु , श्रीराम चंद्र जी महाराज का हुआ राज्याभिषेक

0
558

होशियारपुर । भगवान श्रीरामचंद्र जी महाराज के राज्याभिषेक के संदर्भ में श्रीरामलीला मैदान में राम भजन का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक राकेश भल्ला एंड पार्टी, पंडित सुरजीत व पंडित चंदन एंड पार्टी ने भगवान राम की स्तुति में भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रभु राम जी की सवारी पूरे परिवार सहित शहर के मुख्य बाजारों से बैंडबाजे के साथ श्री राम लीला मैदान के पंडाल में पहुंची तो सभी ने खड़े होकर फूलों की बर्षा करके उनका स्वागत किया। इस मौके पर पंडित द्वारा वेद मंत्रों के साथ पूजा के पश्चात ऋषि विश्वामित्र द्वारा प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। राज्याभिषेक होते ही बैंड द्वारा मनमोहक सलामी दी गई। इस अवसर पर श्रीराम लीला कमेटी की सहयोगी सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा अन्यों को कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रभु श्री राम जी के राज्याभिषेक के समय मंच की सजावट, व्यवस्था तथा प्रसाद का प्रबंध फ्रैंडशिप क्लब नई आबादी होशियारपुर ने किया। इस मौके पर प्रधान शिव सूद ने श्रीराम लीला कमेटी के सभी सदस्यों, शहर निवासियों, प्रशासन, श्रीराम सेवक दल, श्री हनुमान दल, रावण दल तथा पुलिस अधिकारियों का इस पर्व को सफलतापूर्वक कामयाब करवाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान शिव सूद, चेेयरमैन गोपी चंद कपूर, महासचिव प्रदीप हांडा, कैशियर संजीव ऐरी, राकेश सूरी, सहमीडिया प्रभारी रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, शम्मी वालिया, शिव जैन, हरीश आनंद, सुभाष गुप्ता, मनोहर लाल जैरथ, अरुण गुप्ता, विपन वालिया, पवन शर्मा, अजय जैन, नरोत्तम शर्मा, अशोक सोढी, कुनाल चथरथ, शुभाकर भारद्वाज, सुनील पडियाल, मनि गोगिया, राकेश डोगरा, दविंदर नाथ बिंदा, वरुण कैंथ, कपिल हांडा, विनोद कपूर, मास्टर मनोज दत्ता, रमन डोगरा, अश्विनी शर्मा छोटा, बौबी तनेजा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here