व्हाट्सएप हैक कर 85 हजार की ठगी

0
382

फरीदाबाद: एनआईटी साइबर थाने में हैकर ने महिला के मोबाइल पर व्हाट्सएप हैक कर उसके साथ 85 हजार रुपए की ठगी कर दी। उसे ठगी का उस समय पता चला जब उसके रिश्तेदारों के फोन उसके नम्बर पर आए और उन्होंने बताया कि आपको पैसे की जरूरत कैसे आन पड़ी। जिसके बाद महिला को उसके साथ ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-21 निवासी दर्शना गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जुलाई 2022 को मेरे पास एक मोबाइल न0 7903963912 से फ ोन आया और उसने कहा कि क्या आपका इन्टरनेट ठीक चल रहा है। क्या तो मैने कहा कि मुझे मालूम नही है। तो उस व्यक्ति ने कहा कि आपके यहां से इन्टरनेट की शिकायत दर्ज हुई है। जो मै उसकी बात में आ गयी उसने मुझे कहा कि आप अपने फोन मे एक कोड डाल ले। जिससे आपका नेट ठीक हो जायेगा। उस व्यक्ति द्वारा बताये गये कोड मुझे अपने मोबाइल मे डायल करने के बारे मे कहा।

मैने उसको कई बार मना किया उसके बाद मैने यह कोड अपने फ ोन में डायल किया तो डायल करते ही मेरा फोन हैक हो गया उसके बाद हमारे पास हमारे रिश्तेदारो एवं मित्रो के फोन आने शुरु हो गये कि क्या आपको रुपयो की कैसी जरुरत हो गई हमने उन को कहा कि हमे को पैसो की इस टाइम की हमे कोई जरुरत नहीं है। तब उन्होने बताया कि आपके मोबाइल न0-9650011477 से व्हॉट्सएप मैसेज आ रहा है कि मुझे पैसो की जरुरत है। तब हमे पता चला कि हमारा उस व्हाट्सएप हैक हो गया है। उसके बाद हमने सभी रिश्तेदारों से पता किया व बहुत लोगो के हमारे पास फोन आने शुरु हो गये तब हमे पता चला कि हमारे कुछ रिश्तेदोरो व मित्रो ने उसके खाते में 85 हजार रुपए डालवा दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here