अंगोला की खदान से पिछले 300 साल में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा मिला

0
286

जोहानिसबर्ग: अंगोला की खदान से 175 कैरेट के गुलाबी हीरे की खोज की गई है। दावा किया जा रहा है कि गत 300 साल में मिला यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। खदान पर स्वामित्व रखने वाली लुकापा डायमंड कंपनी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर घोषणा की, ‘लुलो रोज’ हीरे की खोज लुलो जलोढ़ खदान से की गई है। दुनिया में अबतक मिले सबसे बड़े हीरों में से दो हीरे अंगोला की लुलो खदान से ही मिली हैं, जिनमें 404 कैरेट का एक हीरा भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया से संचालित लुकापा ने बताया कि गुलाबी हीरा पांचवां सबसे बड़ा हीरा है, जो खदान से मिला है जबकि 100 कैरेट व इससे ज्यादा के करीब 27 और हीरे खदान से निकाले जा चुके हैं। इस गुलाबी हीरे को अंगोला की सरकारी विपणन कंपनी ‘सोडियम’ अंतरराष्ट्रीय निविदा के जरिये बेचेगी। अंगोला की खदान दुनिया में हीरे के शीर्ष 10 उत्पादकों में एक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here