होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में बीएससी (नर्सिंग ) और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पहले वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया ।इस फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएससी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
— गुरप्रीत कौर को मिस और आयुष पांडे को मिस्टर फ्रेशर 2024 घोषित किया गया
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद और अध्यापकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। इस मौके प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी ने नए आये छात्रों का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज के नियमों से अवगत करवाया। इस मौके छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें ग्रुप गीत , सोलो गीत , ग्रुप डांस , सोलो डांस , गिद्दा और भंगड़ा शामिल था। इस मौके गुरप्रीत कौर को मिस और आयुष पांडे को मिस्टर फ्रेशर 2024 घोषित किया गया। इसी तरह .हरसिमरन को मिस ब्यूटी , आरती और तरनवीर सिंह को मिस -मिस्टर टेलेंटेड -2024 के ख़िताब से नवाज़ा गया। इस मौके डॉ आर एन सिंह , प्रो राज किरण , प्रो कंचन , प्रो रितिका के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद था।