चुनाव आयोग: चार राजनीतिक पार्टियों की मान्यता रद्द

0
222

ऩई दिल्ली : पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ 25 मई को शुरू की गई कार्रवाई को जारी रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने हरियाणा की चार राजनीतिक पार्टियों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें आल इंडिया रक्षा पार्टी, हरियाणा जनता पार्टी, मात्रा भक्ता पार्टी, और निस्वार्थ सेवा पार्टी के नाम शामिल है। बता दें कि  चुनाव आयोग ने 86 बिना अस्तित्व वाले पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हटा दिया है,  इसके साथ ही 253 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित कर दिया है।

गौर रहे कि पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल ऐसे दल होते हैं जो राज्यस्तरीय दल बनने के लिये विधानसभा या आम चुनावों में पर्याप्त प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाते हैं। या वे दल जिन्होंने पंजीकृत होने के बाद से कभी चुनाव नहीं लड़ा है। उन्हें गैर-मान्यता प्राप्त दल माना जाता है। ऐसे दलों को मान्यता प्राप्त दलों को  दी गई सभी सुविधाओं का लाभों नहीं मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here