दिल्ली में नहीं चलेंगी डीजल कारें, पकड़े जाने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

0
186

अगर आप दिल्ली से हैं और आपके पास BS3 (भारत स्टैण्डर्ड) और BS4 डीजल की कार है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5 नवंबर से इन कारों को चलाने पर रोक लगा दी है। जब तक दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो जाता तब इन कारों को दिल्ली में चलाना बैन है।

दिल्ली में प्रदूषण के बदतर हालात को देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिशें की थी, पिछले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने इसे अधिसूचित कर दिया औऱ शनिवार ( 5 नवंबर) से इसे लागू कर दिया गया था। इसके अनुसार वायु प्रदूषण का स्तर 450 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से अधिक रहने तक बीएस 4 इंजन वाली डीजल कारों और अन्य भारी वाहन दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंधित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here