आर्थिक तंगी का शिकार परिवारों को खुशियां देने के लिए आगे आएं: संजीव अरोड़ा

0
439

होशियारपुर । भारत विकास परिषद की तरफ से समाज सेवी कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर सहायता सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने इस नेक कार्य में सहयोग के लिए दानी सज्जनों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान श्री अरोड़ा ने कहा कि जरुरतमंदों की सहायता हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। क्योंकि, आर्थिक तंगी के कारण न तो किसी परिवार की कन्या का विवाह रुकना चाहिए और न ही किसी बच्चे की पढ़ाई प्रभावित होनी चाहिए। इसलिए संस्था सदस्यों का प्रयास रहता है कि वह ऐसे परिवारों के संपर्क में रहें या किसी द्वारा बताए जाने पर उनसे संपर्क करें ताकि उनकी मदद की जा सके। श्री अरोड़ा ने बताया कि इस नेक कार्य में डा. आशीष सरीन ने सराहनीय सहयोग दिया तथा आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में भी सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल ने कहा कि भारत विकास परिषद पूर्ण तौर पर सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही गरीबी उन्मूलन के लिए कई प्रयात करती हो, लेकिन समाज के सामर्थ लोगों का भी फर्ज बनता है कि वह जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इस अवसर पर एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, कर्नल ललित विग, एनके गुप्ता, शाखा बग्गा, विनोद पसान, मास्टर गुरप्रीत सिंह, वरिंदरजीत सिंह, रविंदर भाटिया, राज कुमार मलिक, रमन बब्बर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here