नशों से बचाव हेतु जागरुकता अभियान का युवाओं पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव: एडवोकेट मरवाहा

0
641

होशियारपुर । एंटी ड्रग्ज यूथ क्लब की तरफ से राजिंदर परमार की अगुवाई में नशों के खिलाफ जागरुकता कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू सहित अलग-अलग वार्डों के पार्षद, कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाजिक व अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में भाग लिया और नशों से बचने का संदेश दिया। इस मौके पर श्री मरवाहा ने कहा कि क्लब की तरफ से नशों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया, यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नशों से बचाना बहुत जरुरी है तथा इस प्रकार के मार्च एवं जागरुकता अभियान से युवाओं में निश्चित तौर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्यों द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करवाकर युवाओं को इस नामुराद बीमारी से बचाने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उनमें सभी को सहयोग करने चाहिए। इस अवसर पर राजिंदर परमार ने कहा कि आज के युवा पढ़ाई एवं खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं नशे जैसी दलदल उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रही है और हमारे युवा इसकी गिरफ्त में पडक़र अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिससे उन्हें बचाने के लिए जागरुकता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा हमारा भविष्य हैं और हमारा यह कर्तव्य बनता है कि उन्हें नशों से बचाने के लिए हर वह प्रयास करें जिससे हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान कैंडल मार्च सैशन चौक से प्रारंभ होकर घंटाघर टौक पहुंचकर संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here