9 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे: डीसी

    0
    144

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव में आई कमी को देखते हुए सेेवा केंद्रों में समय में बदलाव किया गया है और 9 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) लेना अनिवार्य नहीं होगा लेकिन अगर लोग अपॉइंटमेंट लेकर सेवा केंद्रों में आएंगे तो उनके समय की काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि अपॉइंटमेंट मोबाइल एप एम-सेवा, कोवा एप, वैबसाइट स्रद्दह्म्श्चद्द.श्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ/ह्यद्ग2ड्ड-द्मद्गठ्ठस्रह्म्ड्डह्य/ पर संपर्क कर ली जा सकती हैं।

    डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोग अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) की प्रणाली को अपनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे सेवा केंद्र की ओर से दिए समय पर सेवा केंद्र पहुंचे और बिना लाइन में लगे अपना काम कम समय में करवा कर घर जा सकते हैं। उन्होंने सेवा केंद्रों में कोविड संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जा रहा हैं, इस लिए सभी नियमों के पालन में सहयोग करें। उन्होंने सेवा केंद्रों में आए लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए सेवा केंद्रों के स्टाफ को भी कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य हिदायतों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here