कोरोना मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत आज 5 गांवों में पूरी हुई 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन: डीसी

    0
    149

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए शुरु किए गए कोरोना मुक्त गांव अभियान के अंतर्गत जिले के गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए जी-तोड़ प्रयास किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज पांच गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें हारटा बडला ब्लाक के गांव राजनी देवी, हरीपुर, भीलोवाल, जहानखेलां व गांव नारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीनेशन व टैस्टिंग कैंप लगातार लगाए जा रहे हैं और गांवों की पंचायतों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जा रहा हैं।

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में आज 19544 लाभार्थियों सहित अभी तक कुल 396880 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से 362842 को पहली व 34038 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के सिविल व पुलिस अधिकारियों की देखरेख में कोविड टीकाकरण, टैस्टिंग व जागरुकता अभियान की चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि गांवों की पंचायतों व गांव वासियों के सहयोग से जिले के सभी सब डिविजनों में संबंधित एस.डी.एम्ज की निगरानी में इस अभियान के सार्थक नतीजे आने शुरु हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों की ओर से कोरोना की पहली लहर के दौरान भी वायरस की रोकथाम के लिए अहम प्रयास किए गए हैं व अब दोबारा पंचायतें कोरोना मुक्त गांव अभियान को पूरी तरह कामयाब करने के लिए आगे आएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से इस वायरस का खात्मा किया जा सकें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here