होशियारपुर (मनप्रीत मन्ना ): भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम की तरफ से निशुल्क आयरुवैदिक मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया, जिसका उदघाटन ऊषा माता जी भाम वालों ने किया, साथ में ट्रस्ट के प्रमुख विनोद बहन जी व गुरनाम जसवाल थे। इस दौरान धनंवतरी वैद्य मंडल टीम ने प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद के नेतृत्व में सहयोग किया। इस दौरान 700 से अधिक मरीजों का चैकअप किया गया तथा जरूर अनुसार निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर धनंवतरी वैद्य मंडल टीम के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि आयरुवैदिक प्रणाली काफी पुरानी प्रणाली है, इसका कोई नुक्सान नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह पिछले 14 वर्षो से लगातार कैंप लगा रहे है तथा आगे भी लगाते रहेंगे। इस मौके पर वैद्य हरभजन सिंह, गुरदीप राम, धर्मेन्द्र कुमार,हरजिंदर सिंह, इकबाल सिंह मठारू, इन्द्रजीत कौर, चारू वालिया, शमशेर सिंह, रविंदर कुमार, हरविंदर कुमार, चमन लाल, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान वैद्यों की टीम को ऊषा माता जी व विनोद बहन जी ने शाल देकर सम्मानित किया गया।