32 साल की सेवाएं देने उपरांत डा. गर्ग हुए सेवानिवृत्त, डा. बग्गा ने साथियों सहित किया सम्मानित

    0
    218

    होशियारपुर (रुपिंदर )। स्वास्थ्य विभाग में 32 साल की सेवाएं प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त हुए डिप्टी डायरैक्टर डा. राजेश गर्ग को सामाजिक जागरुकता हेतु कार्यरत संस्था सवेरा के कनवीनर पूर्व सिविल सर्जन डा. अजय बग्गा व उनके साथियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर डा. बग्गा ने डा. गर्ग द्वारा सरकार की तरफ से सेवाओं में किए जाने वाली बढ़ोतरी को न लेने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डा. गर्ग को सिविल सर्जन मोगा के तौर पर नियुक्त किया जा रहा था, मगर डा. गर्ग ने इस बढ़ोतरी को लेने से मना करके एक उदाहरण पेश की है। अन्यथा बहुत सारे अधिकारी ऐसे होते हैं जो डिप्टी डायरैक्टर के पद पर होते हुए सिविल सर्जन की कुर्सी पर बैठने की ख्वाहिश रखते हैं। डा. बग्गा ने बताया कि डा. गर्ग ने 1983 में डी.एम.सी. लुधियाना से एम.बी.बी.एस. की तथा यहीं से 1986 में एम.डी. मैडीसिन की। आपने 1987 में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं प्रारंभ की थी। इस दौरान डा. गर्ग मैडीकल अधिकारी होशियारपुर तथा ई.एस.आई. में एस.एम.ओ. की सेवाएं भी निभा चुके हैं। डा. गर्ग डिप्टी डायरैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके अलावा 2016 से 2018 तक ए.सी.एस. के पद पर भी सेवाएं निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डा. गर्ग ने पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से जनता के सेवक के रुप में जो सेवाएं दी हैं उनके चलते इनका व्यक्तित्व एक आदर्श डाक्टर के रुप में स्थापित हुए है। डा. बग्गा ने उम्मीद व्यक्त की कि डा. गर्ग भविष्य में भी इसी प्रकार जन सेवाएं देते रहेेंगे। इस मौके पर संस्था सदस्य डा. सरदूल सिंह एवं सुनील प्रिय भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here