नगर निगम की कार्यप्रणाली के कारण हुआ नुक्सान : पार्षद जिम्पा

    0
    153

    होशियारपुर ।  बरसात के चलते कल सुबह 10.25 बजे के करीब लोगों का फोन आने पर वहां पहुंचकर वार्ड नं 6 के पार्षद ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि नगर निगम हर वर्ष की तरह चलती आ रही कुंभकरणी नींद के कारण बाल किशन रोड, हरि नगर, कृष्ण नगर के लोगों का भारी नुकसान हुआ है, जोकि बहुत ही दुखदाई है तथा बाल किशन रोड की दुकानों से भी तकरीबन 2 फिट के करीब पानी अंदर घुसने के कारण दुकानदारों का भी भारी नुकसान हुआ। पिछले कई वर्षों से चली आ रही समस्या का हल करने से सरकारी तंत्र फेल सिद्ध हुआ। मौके पर निगम के अधिकारी हर साल की तरह मुंह लटकाए खड़े रहे, लेकिन नगर निगम के कमिशनर हरप्रीत सूदन ने मौके पर पहुंच पानी की निकासी के लिए जो नाले का एरिया रेलवे रोड के वाद प्रेमगढ़ से निकल कर सुतैहरी रोड से निकलता है। ुसके हल का आश्वासन दिया क्योंकि प्रेमगढ़ के एरिए में पड़ता नाला अंदर गिरा पड़ा है तथा पूर्ण निकासी के न होने के कारण बाल किशन रोड को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ब्रह्म शंकर जिम्पा ने इलाका निवासियों के साथ पानी के अंदर जाकर बाल किशन रोड, प्रेमगढ़, सुतैहरी रोड का लगभग 3 घंटे तक सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर नाले की सफाई करवाने की कोशिश की ताकि पानी की निकासी तेजी से हो सके। इस मौके पर उनके साथ वोहरा आटा चक्की के मालिक जिनका हर साल की तरह भारी नुकसान हुआ तथा उनके साथ दीपक शारदा, बिंदू शर्मा, विक्रम बौबी, धीरज शर्मा सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here