होशियारपुर(शाम शर्मा)। सरकारी कालेज होशियारपुर से सैनेटर पंजाब यूनिवर्सिटी संदीप सिंह सीकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बी.बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी के 2, 4, 6, सिमैस्टर तथा बी.ए.- 6 सिमैस्टर, बी.एड, एम.ए, एम.एस.सी.एम.कॉम, एम.पी.एड. के विद्यार्थियों की मई 2019 के दौरान हुई परीक्षाएं क्लैश हो गई थी उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी एक बार फिर से मौका दे रही है। जिसकी डेटशीट datesheet@pu.ac.in वैब साईट पर चैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कालेज होशियारपुर में परीक्षाएं चल रही हैं जोकि 16 जुलाई तक चलेंगी। जिन विद्यार्थियों की पिछली परीक्षाएं क्लैश हो गई थी वह एक बार फिर से डेटशीट देखकर सरकारी कालेज में अपने पुराने रोल न. सहित परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने जिले के विद्यार्थियों से अपील की कि जो बच्चे परीक्षा देने से रह गए थे वह इस वैबसाईट से अपनी परीक्षा की तारीख के अनुसार सरकारी कालेज में परीक्षा दे सकते हैं।