रोटरी क्लब होशियारपुर ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस

    0
    160

    होशियारपुर( शाम शर्मा )। रोटरी क्लब होशियारपुर मैन की बैठक नए प्रधान रोटेरियन वरिंदर चोपड़ा की अध्यक्षता में आनंत आश्रम, कृष्णा नगर में संपन्न हुई। जिसमें रोटरी क्लब से रोटेरियन पूर्व प्रधान राजिंदर मौदगिल, रवि जैन, अशोक जैन, सुमन नैय्यर, मैडम ओम कांता तथा ऑल इंडिया शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी से जिला प्रधान डी,.के बबर, पंजाब महासचिव संजीव वर्मा, ऊमा कांत बग्गा, के.डी. महिंन्द्रू, दीपक शर्मा तथा खरैती लाल कतना विशेष तौर पर शामिल हुए।  इस अवसर पर 15 गरीब विधवा बेसहारा औरतें भी शामिल हुई। जिनको रोटरी क्लब द्वारा अन्नपूर्णा दिवस पर जरूरत का राशन वितरीत किया गया। आज के दिन पर प्रधान वरिंदर चोपड़ा की 44वीं वर्षगांठ राशन बांटकर मनाई गई। क्लब सदस्यों द्वारा तथा दूसरे उपस्थित सदस्यों द्वारा धार्मिक रीति अनुसार हनुमान चालीसा पढक़र, पंडित जी द्वारा मंत्रउच्चारण करके अन्नपूर्णा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह रोटरी क्लब का 2019-20 का पहले ही दिन का पहला प्रोजैक्ट है तथा इस वर्ष में और प्रोजेक्ट जैसे कि स्कूलों को बैंच देने, सफाई अभियान, टयलट ब्लाक स्कूलों में बनाने, हैंड वाश सिस्टम देने, वृक्षारोपण, मैडिकल कैंप, नशा विरोधी कैंप, पानी बचाओ आदि सैकड़े प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। उन्होंने चोपड़ा जी का धन्यवाद किया तथा उन्हें 44वीं वर्षगंठ की क्लब की तरफ से बधाई दी तथा शिरोमणि मंदिर प्रबंधन कमेटी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। संजीव वर्मा सचिव शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी ने रोटरी क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया तथा उनके प्रयास की सराहना की। सचिव रवि जैन ने भी रोटरी क्लब के आने वाले प्रोजैक्टों की जानकारी दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here