14वें वित्त कमीशन को लागू कर केंद्र ने पंचायतों को बनाया आत्म निर्भर: सांपला

    0
    133

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : शुरूआत होशियारपुर से करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने शुरू से ही गांवों को खुशहाल बनाने के लिए बहुत से कार्य किए हैं। केंद्र सरकार का मानना है कि जब तक गांव की पंचायत आत्म निर्भर नहीं होती, तब तक गांवो का संपूर्ण विकास संभव नहीं हैं। इस लिए केंद्र ने 14वें वित्त कमीशन को लागू कर केंद्र से सीधे पैसे पंचायतों के खातों में डालने शुरू किए हैं। उपरोक्त शब्द पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने आज जन संपर्क अभियान के तहत अलग अलग गांवों को दौरा करते हुए पंचायतों को संबोधित करने के अवसर पर कहे। सांपला ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री एक तरफ तो हमेशा ही खज़ाना ख़ाली होने की दुहाई देते हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नुमांईदे केंद्र की वो ग्रांटे, जिन पर पंचायतों का सीधा अधिकार हैं, उस के संबंधी भ्रांतियां फैला कर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं।

    सांपला ने कहा कि कांग्रेसी नुमांईदे बताएं कि उन्होंने अपनी ओर सेे गांवों के विकास के लिए क्या योगदान दिया हैं। उन्होंने कहा यही नहीं, केंद्र की योजनाएं, जिस के तहत पंजाब सरकार ने अपना हिस्सा डालना होता हैं, उन योजनाओं में भी पंजाब सरकार पैसा न होने की दुहाई देती रहती हैं। सांपला ने कहा कि पंजाब के लोग 2022 में इस धोखेबाज़ सरकार को प्रदेश से उखाड़ फ़ेखगे और इस की शुरूआत होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र से करेंगे।

    इस मौके पर सांपला के साथ यूथ डिवैलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, जसविंद्र सिंह छाड्डनी कलां, सतवीर सिंह आदमवाल, भजन सिंह चौहाल, पवन कुमार डाडा, धर्म सिंह बसी दाड्डद, सुखजिंदर सिंह बसी गुलाम हुसैन, मनु कोटला गौसपुर, तरसेम सिंह, संतोख सिंह, जोगिंदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here