स्लोगन के माध्यम से ध्रुव और आदित्य ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश :

    0
    130

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : लॉकडाउन व करफ्यू के कारण घरों में रहकर बच्चे कई क्रिएटिव कार्य कर रहे हैं। एक तरफ वे जहां ऑन लाइन पढ़ाई कर रहे हैं वहीं अन्य गतिविधियों के माध्यम से खुद को व्यस्त रखकर स्लोगनों के माध्यम से देश वासियों को कोरोना से बचाव संबंधी भी जागरुक भी कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत रयात बाहरा इंटरनैशनल स्कूल के छात्र ध्रुव आनंद व आदित्य आनंद दोनों पुत्र हरीश आनंद निवासी बहादुरपुर ने भी स्लोगन बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक होने का संदेश दिया है।

    इस दौरान बच्चों ने कहा कि कोरोना एक महामारी है और इससे बचने का सबसे बढिय़ा उपाये घर में रहना है तथा इसी लिए हमारी सरकार ने करफ्यू लगाया हुआ है ताकि लोग बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि स्टे होम, स्टे सेफ का अर्थ सभी को समझाना चाहिए। तभी हम इस महामारी से बच सकेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here