सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें पेरेंट्स

    0
    159

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूलस एसोसिएशन (कासा) द्वारा पेरेंट्स और स्कूलों के फ़ासला को कम करने के लिए अध्यक्ष अनिल चोपड़ा के नेतृत्व में मीटिंग की गई। इसमें उपाध्यक्ष जोध राज गुप्ता, नरोत्तम सिंह, जनरल सेक्रेटरी डॉ.अनूप बोरी, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मडिय़ा, तलविंदर सिंह राजू, राजेश मेयर, विपिन शर्मा, संजीव चोपड़ा आदि शामिल हुए। सभी संयुक्त रूप में कहा कि पेरेंट्स और स्कूलों के संबंध ख़राब करने के लिए व्हाट्सप्प, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स का गलत इस्तेमाल कर उन्हें फीस का भुगतान ना करने के लिए उकसाया जा रहा हैं।

    अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने कहा कि आज के समय में अधिकरतर पेरेंट्स के पास स्मार्ट फ़ोन हैं कुछ शरारती तत्व उन्हें फेसबुक एवं व्हाट्सप्प पर पुरानी खबरों, सरकार के पुराने जा फिर तोड़ मरोड़ बयानों को पेश किया जा रहा हैं। जोध राज गुप्ता, नरोत्तम सिंह ने बताया कि पेरेंट्स को फीस ना देने के लिए ग्रुप बनाकर उनमें माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, और सरकार के निर्देशों को तोड़ मरोड़ भेजा जा रहा हैं। उन्होंने पेरेंट्स को अपील करते हुए वह सोशल मीडिया पर आती ऐसी किसी भी बात पर विश्वास ना करें।जनरल सेक्रेटरी डॉ.अनूप बोरी, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मडिय़ा और तलविंदर सिंह राजू ने बताया कि स्कूल ने हमेशा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया हैं जहाँ कि कोविड-19 की मुश्किल घड़ी में सभी चीजें बंद हो गई थी उस समय भी अध्यापकों और स्कूलों ने छात्रों को पढाई के साथ जोड़े रखने के लिए हर प्रयास किया हैं। सभी मेंबर्स ने पेरेंट्स को ऐसी अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि सभी स्कूल माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही फीस ले रहे हैं अगर किसी पेरेंट्स को परेशानी है तो स्कूल मैनेजमेंट से अनुरोध कर सकता हैं स्कूल उनके साथ खड़े होंगें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here