आशुतोष शर्मा की अगुवाई में एक बैठक संपन्न हुई

    0
    202

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    श्री भगवान परशुराम सेना व अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के प्रदेश प्रभारी श्री आशुतोष शर्मा की अगुवाई में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक का आरम्भ श्री भगवान परशुराम जी की गायत्री से किया गयसर्वप्रथम बैठक में चर्चित ऐजण्डों के विषय में पं रोहित रावल ने श्री भगवान परशुराम जी के चौंक के प्रारूप, 500 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक पद्धति से भूमिपूजन, शिलान्यास, जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा, कलेन्डर, झण्डे, परशे आदि की जानकारी दी। अरविंद पाराशर जी ने कहा कि सभी ब्राह्मणों को अपने-अपने ऋषि गोत्र, वेद, वेद की शाखा, प्रवर, एवं पाद (दक्षिण-पूर्व) विषय स�पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक हैं। आज हम इस मार्ग से भटक रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि श्री भगवान परशुराम सेना द्वारा निरन्तर ब्राह्मणों को जागरूक करने एवं एकमाला में पिरोने को प्रयास सराहनीय कदम हैं। जिसके फलस्वरूप आज होशियारपुर का ब्राह्मण जागरूक हो रहा हैं।

    जिला प्रभारी योगेश चौबे ने कहा कि सेना द्वारा हर साल की तरह इस साल भी श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सेना द्वारा इस बार भी भगवान परशुराम जी का पाँच हजार कलेन्डर सनातनी पद्धति विक्रमी सम्वत के अनुसार जारी किया जाएगा। जिसमें श्री भगवान परशुराम जी का स्त्रोत अकिंत होगा साथ ही साथ सेना द्वारा करोना की महामारी में बाँटे गये एक लाख स्वनिर्मित मास्क सहित अन्य गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। पाँच सौ परशे व भगवान परशुराम जी आकृति वाले दो हजार झण्डे भी तैयार करने पर भी विचार विमर्श हुआ। उपस्थित चीफ पैटरन अजय ऐरी ने कहा कि अक्षय तृतीय वाले दिन भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सेना द्वारा श्री भगवान परशुराम चौंक के निर्माण हेतु शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें पाँच सौ ब्राह्मणों द्वारा सवा लाख भगवान परशुराम गायत्री का जाप कर आहुति दी जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष आशुतोश शर्मा ने भगवान परशुराम चौंक के डिजाईन को दिखाते हुए उपस्थित बुद्धिजिवियों से अपनी राय रखने का निवेदन किया। उपस्थित बुद्धिजिवियों की राय को ध्यान में रखते हुए चौंक के डिजाईन को फाईनल कर जारी किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि होशियारपुर के पचास हजार ब्राह्मणों के लिए यह चौंक एक नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ उन्हें गोरवान्वित भी करेगा। उन्होंने सम्पूर्ण समाज से अपील की कि वह आगे आ कर इस महान कार्य में अपनी-अपनी आहुति डालें।

    इस अवसर पर एडवोकेट रमन मेहता, राजीव शर्मा, अभिषेक ऐरी, अश्विनी शर्मा, विशु शर्मा, विवेक शर्मा, राजन शर्मा, संजय शर्मा, अजय शर्मा जे.ई, सन्नी पण्डित, प्रेम शर्मा, रजिन्द्ररतन, राजिंदर मोदगिल विक्रान्त शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, वरूण पण्डित, कृष्ण कुमार चौबे, प्रो. कन्हैयालाल पाराशर, डॉ. धर्मपाल साहिल, प्रो. शिवाधार चौबे, अमित शर्मा, हरीश डोगरा, सोनू पण्डित, अमृतलाल अग्रिहोत्री, स्वस्तिक चौबे, नक्ष शर्मा, मनोज शर्मा, पवन शर्मा, गोरव शर्मा, मनीष गोतम, आदि उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here