सेंट सोल्जर स्कूल में ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाया

    0
    142

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    ‘नो स्मोकिंग डे’ पर छात्रों को धुम्रपान के बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल होशियारपुर में एक जागूरकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र जसजोत सिंह, क्रिश, नववीर सिंह, मनिंदर सिंह, वंश कौशल, सुमित कुमार, परमवीर सिंह, परमवीर गिल, दमनजीत, दिलप्रीत तथा हरकीरत इत्यादि ने ‘पंजाबिओं जागो, नशे त्यागो’, छोड़ो सिगरेट शराब, इससे बरबाद होता इंसान’, ‘धूम्रपान का शौंक मतलब किश्तों में मौत, ‘तंबाकू कैंसर की जड़ हैैं, ‘फाइट कैंसर इज अवर गोअल, वी कैन डू इट’ ओर ‘नशे दे राह ना जाईं पुत्रा, मां-पिओ नू ना तडफ़ाईं पुत्रा’ इत्यादि सलोगनस लिख कर धूम्रपान का त्याग करने का संदेश दिया।

    इस अवसर पर प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने छात्रों को कहा कि हमारे समाज को नशे को एक दीमक की तरह खोखला कर रहे हैैं। बहुत सारे युवा नशे की लत से आपना जीवन बरबाद कर चुके हैैं। समाज में अपराधों के बढऩे का भी एक कारण नशे की लत हैैं। अगर हम आज नहीं जागे तो कल बहुत देर हो चुकी होगी। इस लिए समाज के हर नागरिक खासकर छात्रों का फर्ज बनता हैैं कि वह आगे आएं ओर लोगों को नशे प्रति जागरुक करते हुए नशा मुक्त समाज के निमार्ण में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का प्रण करवाया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here