सेंट सोल्जर के छात्रों ने फ्रंटलाइनरस को किया सलाम

    0
    125

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी में जहाँ सभी अपने-अपने बचाव में लगे हुए हैं वहीं कुछ लोग दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं जिनकी मेहनत और सेवा से वायरस को कम किया जा रहा हैं उन सभी को सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के मीडिया विभाग के छात्रों द्वारा सलाम करते हुए थैंक्स कहा गया। छात्रों मेघना चोपड़ा, मंजऱ खान, अमनप्रीत, अनिल, साहिल, अमनप्रीत, बबिता, मनिंदरजीत, वरिंदरजीत, द्वारा पुलिस, डॉक्टर्स, नर्सेज, अन्य मेडिकल स्टाफ, मीडिया अधिकारीयों, अध्यापक, किसानों, डिलीवरी कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्य जो भी लोग इस लड़ाई को जीतने के लिए अपनी जान की परवाह बिना किये देश की सेवा कर रहे हैं उन सभी के प्रति सन्मान और स्नेह प्रगट किया। छात्रों ने फ्रंटलाइनरस को सैलूट करते पोस्टर्स/स्लोगन तैयार कर उन्हें देश के सच्चे हीरो बताया और कहा कि फ्रंटलाइनरस की मेहनत से ही वायरस कम कम हुआ हैं।वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वायरस की तीसरी लहर का खतरा अभी बरकरार हैं। फ्रंटलाइनरस के प्रति हमारी सच्ची भावना प्रगटावा यही होगा कि हम सेहत विभाग की ओर जारी निर्देशों की पालना करें ओर कोरोना मुक्त देश बनाने में योगदान दें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here