सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल ढोलबाहा में गणित मेले का आयोजन करवाया गया

    0
    151

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार जी के दिशा निर्देशों पर एससीईआरटी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह तथा डाइट प्रिंसिपल अर्चना अग्रवाल की देखरेख में जिला होशियारपुर के तहत गणित मेले करवाए जा रहे हैं, उसी के अंतर्गत आज सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल ढोलबाहा में गणित मेले का आयोजन करवाया गया। इस मेले के माध्यम से बच्चों को गणित के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इस मेले को देखने के लिए ज़िला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह तथा उनके साथ डीएम नरेश कुमार व बीएम प्रितपाल सिंह विशेष तौर पर आए।

    प्रिंसिपल ओंकार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेकेंडरी स्कूलों में इस तरह के मेलों का आयोजन करवाया जा रहा हैं। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह ने कहा कि हम कोई भी दैनिक कार्य करते हैं तो उसमें गिनती, पहाड़ा जोड़, घटाना, गुणा, भाग इन सबका प्रयोग जाने-अनजाने में कर ही लेते हैं। उन्होंने कहा कि गणित मेले के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति विशेष रूचि जगाना हैं। ताकि इस दिशा में बच्चों का बौद्धिक विकास हो सकें। स्कूल में कराएं गणित मेले में अध्यापिका पलविंदर कौर ने बताया कि बच्चों की तरफ से 40 मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए।मैडम पलविंदर कौर ने बताया कि गणित विषय को अपनी रोजाना की जिंदगी के साथ जोड़कर गणित विषय के भय को दूर किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रेक्टिकली मॉडल रचना के साथ गणित विषय की जटिल से जटिल समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में मील पत्थर साबित होंगे इस अवसर पर बच्चों के इलावा सतनाम सिंह, नीरज धीमान, विपन कौशल, गुरबचन राम, नवनीत सिंह, कुलबीर कौर, संदीप कौर, अंजना, सुरिंदर कौर, अमनदीप धामी, परमजीत, कुलविंदर सिंह, जगजीत सिंह, आदि स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित था।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here