सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में मानव सेवा संकल्प दिवस मनाया गया

    0
    178

    होशियारपुर, (रुपिंदर) :

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में मानव सेवा संकल्प दिवस मनाया गया। इस मौके पर लेक्चरर पूनम विरदी तथा एनसीसी के प्रोग्राम अधिकारी अंकुर शर्मा ने कहा कि भाई कन्हैया जी ने हमें मानव सेवा का जो मार्ग दिखाया हैं आज के दौर में उस पर चलना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाई कन्हैया जी ने बिना भेदभाव के जहां तक की दुश्मन के घायल सैनिकों की भी जल सेवा की उसी तरह हम सबको बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। मदद करते समय केवल मानवता को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पैसा बहुत से देश हथियार खरीदने में लगाते हैं अगर वही पैसा विकास कार्यों पर लगाया जाए तो इससे लोगों को बहुत ही सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि सभी देशों में एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना हो। किसी के साथ भी कोई वैर विरोध ना हो। उन्होंने कहा कि अगर हम मानवता की भलाई चाहते हैं तो हमें मैत्री भाव से रहना होगा। इस मौके पर सभी ने मानव सेवा का संकल्प लिया।इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद, डॉक्टर बलविंदर कौर, नरेश वशिष्ठ, सुनील कुमार, मनजिंदर कौर तथा परविंदर कौर भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here