सेंट सोल्जर के छात्रों ने लगाई डिज़ाइनर मास्क प्रदर्शनी

    0
    130

    होशियारपुर, (सिमरन) :

    सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने इनोवेटिव मास्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की ओर उनकी प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सजावटी चीजों जैसे मोती, ग्लिटर्स, फूल आदि से विभिन्न प्रकार के मास्क तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई।छात्रों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए मार्फ भी बनाए जिसका अर्थ हैं एक स्कार्फ के साथ मास्क और चेन के साथ मास्क इसमें चेन पहने बिना गले की चेन की तरह पहना जा सकता हैं। यहां तक कि कुछ अन्य छात्रों ने बेकार सामग्री जैसे पेपर क्लिप, पेंसिल अपशिष्ट, ऊन आदि से शीट्स तैयार की। एचओडी अनु बजाज ने कहा कि छात्रों ने ये मास्क स्वयं तैयार किए क्योंकि वे अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करना चाहते थे। प्रिंसिपल डॉ. आर.के. पुष्करणा ने छात्रों का प्रोत्साहित किया और स्टाफ सदस्यों की सराहना की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here