सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल ने जागरूकता बैन को प्रचार के लिए किया रवाना

    0
    151

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं। आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के स्टाफ सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर तथा प्रिंसिपल रविंदर कौर के निर्देशानुसार जागरूकता बैन को प्रचार के लिए रवाना किया। इस मौके पर गांव के सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी तथा सरपंच जसवंत सिंह ने इस बैन को रवाना करते कहा कि गांव का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए हैं। पिछले समय के दौरान इस स्कूल ने शैक्षणिक बा सांस्कृतिक मुकाबलों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।उन्होंने कहा कि स्कूल में 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आर्ट्स के साथ-साथ साइंस की पढ़ाई भी करवाई जाती हैं। स्कूल में बढ़िया साइंस लैब्स भी हैं। इसके अलावा लाइब्रेरी का भी प्रबंध हैं। विद्यार्थियों के क्लास रूम में प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं ताकि उन्हें आधुनिक तरीके से भी पढ़ाया जा सके। इतना ही नहीं स्कूल में कई वोकेशनल सब्जेक्ट भी शुरू किए गए हैं। जिनके लिए लाखों रुपए खर्च कर लैब बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का स्टाफ पूरी तरह से मेहनती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के काम के लिए जिस भी चीज की जरूरत होगी पंचायत वह पहल के आधार पर पूरी करवाएगी।

    इस मौके पर लेक्चरर रजनी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर बलविंदर कौर, लेक्चरर अशोक कालिया, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, लेक्चरर पूनम विरदी, नरेश वशिष्ठ, सुनील कुमार, अवतार सिंह, राजीव कुमार बलबीर कुमार राज कुमार, हिमांशु शर्मा मनजिंदर कौर, परविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here