सरकारी वितरण प्रणाली पर कांग्रेसियों ने किया कब्ज़ा: तीक्ष्ण सूद

    0
    159

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,मेयर शिव सूद,जिलाध्यक्ष विजय पठानिया,महामंत्री विनोद परमार,निपुण शर्मा,सुरेश भाटिया,कृष्ण अरोड़ा आदि द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ़्यू तथा राहत कार्य भी कांग्रेस के निचले दर्जे की राजनीति से अछूते नहीं बचे हैं। एक तरफ सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है तथा प्रशासन मात्र उसे सख्ती से लागू करवाने का दावा कर रहा है,क्योकि लगता है कि यह नियम कांग्रेसियों के लिए नहीं बना मोहल्ले से लेकर विधानसभा स्तर तक कांग्रेसी नेता सरकारी राहत कार्यों को जनता में इस तरह सामूहिक तौर पर वितरित करने में लगे हैं जैसे गरीबों को वितरित किए जाने वाला सरकारी सामान उनके द्वारा दान किया गया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संक्रमण से बचने के लिए संकट की इस घड़ी में घोषित की गई बड़ी भारी रातों के साथ-साथ गरीबों को मुफ्त राशन बांटने की राहत भी दी गई है।परन्तु कांग्रेसियों की योजना अनुसार वार्ड मोहल्लों के नेता खुद ही जरूरतमंदों की लिस्ट बनाकर ओन्ली स्टोर की आड़ में अपने चहेतों को खुश करने में जुटे हुए हैं और राजनीतिक जाल फैंक कर यह कह रहे है कि आपको हमारे पार्टी के मंत्री जी राहत दिलवायंगे।गौरतलब है कि बहुत से ऐसे लोग भी है जोकि भाजपा समेत अन्य पार्टियों के समर्थक है।लेकिन उन लोगों को इन जरूरतमन्दों की लिस्ट में शामिल नही किया गया।सरकार ने जो काम बीएलओ को दिया है,उस पर भी कांग्रेसियों ने कब्जा कर रखा है।धार्मिक स्थानों से बनकर जाने वाला लंगर भी इनकी राजनीतिक भूख मिटाने की इस कड़ी में शामिल है।यहाँ कही भी जरूरी किसी इलाके में लंगर की मांग कोई विपक्ष का पार्षद करता है,तो एक ही जबाव मिलता है कि मंत्री साहब ने जो स्थान हमें बताएं है सिर्फ वही लंगर जाएगा।आप उन्ही से बात ले लो।

    ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने बलबूते पर राशन व अन्य राहत सामग्री इक्क्ठा करके जरूरतमन्दों को पहुचाने का जो काम भाजपा ने शुरू किया है।उसमें भी कांग्रेसियों के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी उनकी ख़ुशामद करने हेतू किसी भी प्रकार का अड़ंगा डालने से बाज़ नही आ रहे।जिससे असल में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री नही पहुँच रही।ऐसे संकट के काल में सरकारी राहत कार्यो कांग्रेसीकरण किया जाना अति निंदनीय है व प्रशासन का इनके हाथों कठपुतली बनकर खेलना भी हमारे लोकतांत्रिक ढांचे के लिए खतरनाक परंपरा साबित हो रही है।

    भाजपा नेताओं ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि पंजाब में सरकारी राहत कार्यो में कांग्रेसियों की दखलंदाजी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और प्रशासनिक अधिकारियों को सँविधान मुताबिक काम करने के सख्त निर्देश जारी किए जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here