प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में सांसद सोम प्रकाश ने दी 1 करोड़ की राशि :

    0
    191

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर: देश में कोरोना संकट के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री केयर्स फंड’ बनाया है। जिसमें देश भर की जनता अपना सहयोग डाल रही है।

    होशियारपुर से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भी अपना एक माह का वेतन के इलावा अपने संसदीय कोष से 1करोड़ रुपये की राशि सहयोग के रूप में दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने बताया कि देश आज कोरोना महामारी के कारण जिस संकट के दौर से गुजर रहा है।

    ऐसे नाजुक हालत में देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ने इस महामारी से निपटने के लिए समय पर उचित कदम उठा कर देशवासियों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।सभी भारतीयों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है जो इन हालातों में अपने देशवासियों को अकेले नही छोड़ रहे।हम सबको भी इस गंभीर मसले पर देश के प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए और राहत कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here