सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने दसूहा व मुकेरियां कोर्ट कांप्लेक्स का किया दौरा

    0
    123

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों पर सी.जे.एम -कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने आज कोर्ट कांप्लेक्स दसूहा व मुकेरियां का दौरा किया व इस दौरे के दौरान ज्यूडिशियल अधिकारियों व बार एसोसिएशन के प्रधान को 10 जुलाई को लगने वाली लोक अदालत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने संबंधी चर्चा की। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग अपने केसों को अदालत में लगाएं, जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों के फैसले को दीवानी डिकरी की मान्यता प्राप्त हैं व लोक अदालत में फैसले होने के बाद केस में लगी सारी कोर्ट फीस वापिस मिल जाती हैं। इस लिए लोग अधिक से अधिक केसों का निपटारा इन लोक अदालतों के माध्यम से करवा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि 6 जुलाई को उन्होंने सब-डिविजन गढ़शंकर कोर्ट कांप्लेक्स का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने गढ़शंकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से 10 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत धनसोवाल में भी लोगों को 10 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरुक किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here