विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा ने ऊर्जा बचाने में हासिल किया पहला स्थान

    0
    145

    चंडीगढ़, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    पंजाब सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के अधीन आते विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा ने एक और कीर्तिमान स्थापित करके इस साल भी राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ अवार्ड में पहला स्थान हासिल किया हैं। जिक्रयोग्य हैं कि विरासत-ए -खालसा ने लगातार तीसरी बार राज्य स्तरीय ऊर्जा बचाओ अवार्ड हासिल किया हैं।

    इस संबंधी जानकारी साझा करते हुए पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी कैबिनेट मंत्री सरदार चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि दुनिया भर में विलक्षण पहचान बना चुके विरासत-ए-खालसा की तरफ से लगातार कीर्तिमान स्थापित करने का सिलसिला जारी हैं। उन्होंने बताया कि जहाँ इस महान अजायब घर का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्डज़, इंडिया बुक आफ रिकार्डज़ और वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डज़ में अपना नाम दर्ज करवाया हैं, वहाँ ऊर्जा बचाने में भी विलक्षण पहचान बनाई हैं।पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ने बताया कि विरासत-ए-खालसा में होने वाले बिजली के उपभोग को घटाने के लिए लगातार विशेष प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी के अंतर्गत इस बार भी लगातार तीसरी बार पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पैडा) की तरफ से करवाए गए पंजाब स्तरीय एनर्जी कंजरवेशन अवार्डों में पहला स्थान हासिल करके हैट्रीक मार कर इतिहास सृजन किया हैं। उन्होंने समूचे स्टाफ को मुबारकबाद देते हुए ऐसे यत्न भविष्य में भी जारी रखने के लिए कहा।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here