25 जुलाई को होगी मछली पालन अधिकारी के पदों के लिए परीक्षाः रमन बहल

    0
    133

    चंडीगढ़, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब ने पंजाब सरकार के विभागों में विभिन्न पोस्टों की भर्ती के लिए अपनी कार्यवाही तेज़ कर दी हैं। मछली पालन विभाग पंजाब में मछली पालन अधिकारी (ग्रुप-सी) के 27 पदों के लिए परीक्षा 25 जुलाई को ली जायेगी। यह जानकारी आज यहां अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने दी।बहल ने बताया कि पंजाब सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोज़गार की नीति पर अमल करते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा में आधुनिक तकनीक जैसे कि जैमर, बायोमेट्रिक, वीडीयोग्राफी आदि की मदद ली जायेगी और भर्ती केवल मेरिट के आधार पर ही की जायेगी और इंटरव्यू आदि के कोई अंक नहीं रखे जाएंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here