धरती के संजीव देवता हैं डाक्टर: संजीव तलवाड़

    0
    166

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को डाक्टरों में चलता फिरता भगवान दिखाई देता था और डाक्टरों ने भी धरती के देवता होने का फर्ज पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाया हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने अंर्तराष्ट्रीय डाक्टर्स दिवस पर सैनी सभा स्कूल के बच्चों दवारा सिवल अस्पताल होशियारपुर के सीनियर मैडीकल अधिकारी डा़ जसंिवंदर सिंह व उन की टीम दवारा कोरोना महामारी में निभाई जा रही भू्मिका के मद्देनकार उन्हें सम्मानित करने के अवसर पर आयोजित समारोह में कहे।संजीव तलवाड़ ने कहा कि जब खून के रिश्ते महामारी का नाम सुन कर पानी हो रहे थे, उस समय डाक्टरों व पैरा मैडीकल स्टाफ ने मरीजों को न केवल बीमारी से उभारा, बल्कि उन्हें अपने स्नेह से नए रिश्तों का आभास भी करवाया। इस मौके पर सैनी सभा सीनियर माडल स्कूल की प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने कहा कि पूरा समाज इन कोरोना योध्दाओं का कर्जदार हैं। आज जो बच्चे अपने नायकों को जानते हैं, उन्हें यह बताया गया हैं कि उन नायकों में नया नाम डाक्टरों का जुड़ गया हैं, जिन्होने चौबीसों घंटे लगातार मेहनत कर हजारों लोगों की जान बचाई हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की इस तपस्या को समझते हुए स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से स्मृतियां बना कर डाक्टरों को भेंट की हैं।

    इस अवसर पर डा़ जसविंदर सिंह ने कहा कि बेशक सभी डाक्टरों ने अपनी डियूटी निभाई हैं, फिर भी इन बच्चों के माध्यम से समाज दवारा मिले स्नेह ने आगे से और भी बढ़िया काम करने का जज्बा उन में भरा हैं। उन्होंने बच्चों को आर्शीवाद देते हुए व उनकी सराहना करते हुए कहा कि वो मेहनत व लग्र से अपना लक्ष्य हासिल करें। इस मौके पर रंजीव तलवाड़, प्रिया मैडम, पूजा मैडम, मनीषा सैनी, जसप्रीत, शमीम, शमशिदा भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here