रक्षा बंधन पर बहनें करेंगी सेना के जवानों की लंबी उम्र की दुआ: नीति तलवाड़

    0
    135

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : रक्षा बंधन का पवित्र पर्व बहन भाई के प्यार का प्रतीक हैं और इस दिन बहनें अपने भाईओं की लंबी उम्र की कामना करती हैं। पिछले 11 सालों से इस त्यौहार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाईयों पर राखी बांध कर बहनें उनके सफल जीवन की कामना करती आ रही हैं। पर इस वर्ष कोविड-19 के चलते सभी बहनें अपने घर से उन भाईयो ́ की र्दीघायु व सवस्थ जीवन की कामना करेंगी। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव नीति तलवाड़, ने आज अपने कार्यालय में रक्षा बंधन के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहे।

    नीति तलवाड़, ने कहा कि पिछले 11 सालों से सीमा सुरक्षा बल के जवान और बहनें इस दिवस का बेसब्री से इंतजार करते हैं और जिस हर्षोल्लास से अपनी बहनों का स्वागत सीमा सुरक्षा बल के जवानों दवारा किया जाता हैं, उस से भाई बहन का यह पवित्र रिश्ता यादगार बन जाता हैं। नीति तलवाड़, ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्ष केंद्र, खड़का कलां जिसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं, के आई.जी. संजीव भनोट के सहयोग से वंहां पर हालात ठीक होने के उपरांत बहनें अपने भाईओं की कलाई पर राखी बांधने जाएंगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here