मास्क पहने व समाजिक दूरी अपनाएं तो बच सकेंगे कोरोना से : अर्चना जैन

    0
    139

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना जैन के नेतृत्व में आज चौ बांद रोड श्री बड़े हनुमान मंदिर के सामने कैंप लगाकर मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सेवा ही संगठन अभियान के जिला प्रभारी सुरेश भाटिया, जिला महिला मोर्चा प्रभारी राकेश सूद, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निति तलवार, जिला महामंत्री मीनू सेठी, हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी गैंद भी उपस्थित रहे।

    इस मौके पर आते जाते राहगीरों कोमास्क तथा सैनिटाइजर बांटने के साथ-साथ कोरोना बीमारी से बचने के लिए किए जाने वाले परहेजों से भी जागरूक करवाया गया। अर्चना जैन ने कहा कि माक्स तथा सैनिटाइजर का प्रयोग कोरोना से बचाव में काफी सहायक होता हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले व मास्क पहने।इस मौके पर तीक्षण सूद ने कहा कि आज जो हमने कोरोना की दूसरी लहर में गिरावट का सुखद एहसास लेना शुरू किया हैं, वह कोरोना सबंधी नियमों के पालन के कारण ही संभव हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को कोई भी हल्के में ना लें तथा नियमों का पालन करते रहिए। इस मौके जिला महिला मोर्चा महामंत्री बिंदु सूद, संतोष कुमारी (पल्वी), सुदेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here