मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार बनाए ठोस नीति: डा. रमन घई

    0
    138

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से लेबर-डे के अवसर पर मजदूर भाईयों को इस दिवस की बधाई दी गई और उन्हें फल व फूल भेंट करके उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि मजदूर वर्ग का किसी भी देश के विकास में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि देश की उन्नति में अपना खून पसीना बहाने वाले मजदूर भाईयों को आज भी बुनियादी सहूलतों से वंचित रहना पड़ रहा है।

    डा. घई ने सरकार से मांग की कि देश के मजदूर वर्ग के लिए ऐसी नीति तैयार की जाए जिससे हर मजदूर को खाने के लिए अच्छा खाना, पहनने के लिए अच्छा कपड़ा, बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई व रहने के लिए मकान मिल सके ताकि सारी जिंदगी मेहनत करने के बाद भी अपना जीवन आराम से बिता सकें।

    इस अवसर पर डा. घई ने मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज विश्व के साथ देश जिस कोरोना आपदा की घड़ी से निकल रहा है, ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हम सरकार की दी हुई हिदायतों को अपनाकर कोरोना वायरस को खत्म करने में अपना अहम योगदान दें। इस अवसर पर करनैल सिंह फौजी, संजय, बबलू, मिथुन, जज्जी, पवन, नीटू, करण आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here