भाजपा के घोषणापत्र में देश की जनता के बहुमूल्य सुझाव भी होंगे शामिल:तीक्ष्ण सूद

    0
    152

    होशियारपुर ( रुपिंदर ): भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए “भारत के मन की बात”,मोदी के साथ कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार से एक हाईटैक रथ जिला होशियारपुर पहुँच गया है।यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री श्री निपुण शर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा हर घर तक अपनी पहुँच करना चाहती है।जिसमें इस तरह के अलग अलग कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे है।

    उन्होंने बताया कि 18फरवरी से 24फरवरी तक यह हाईटैक रथ पूरे जिले में अलग अलग स्थानों पर जाएगा।इस रथ में बकायदा तौर पर एलईडी लगी है,जिसमें केंद्र सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो और योजनाओं को प्रसारित किया जा रहा है।

    इसी के साथ भाजपा के चुनावी घोषणापत्र,आदि जैसी बातों के लिए देश की जनता भी योगदान दे।उसके लिए सुझाव पेटियां भी आई है।जिनमें से एक जिला भाजपा कार्यलय,शास्त्री मार्किट में आज लगाई गई है।जिसका शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय पठानिया के नेतृत्व में हुआ और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद व मेयर श्री शिव सूद,जिला महामंत्री श्री विनोद परमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

    इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि देश की इतनी बड़ी पार्टी भाजपा होने के बावजूद देश की जनता के बीच मे रह कर काम करना जानती है।इसी उद्देश्य से अपने लोकसभा के चुनावी घोषणापत्र में आमजनमानस के सुझाव और पार्टी की बेहतरी के लिए राय मांगने के लिए ऐसी सुझाव पेटियों को लगाया गया है।27फरवरी तक यह सुझाव पेटी जिला भाजपा कार्यलय के बाहर रहेगी।कोई भी नागरिक अपनी राय व सुझाव उस पेटी के पास पार्टी के अधिकृत फार्म (जो सुझाव पेटी के पास मिलेगा)के माध्यम से भर कर उसमें डाल दे।

    आपके द्वारा भेजे गए बहुमूल्य सुझाव भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे और उन पर अमल किया जाएगा।

    इस मौके पर संजू अरोड़ा,हरमेश लाल,सोशल मीडिया इंचार्ज अखिल सूद,विपुल वालिया,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष रणजीत राणा,सैम सिकंद,यशपाल शर्मा,रामदेव यादव,राकेश सैनी मिंटा,रोहित वर्मा,हिमांशु,चेयरमैन,ताज,दीपक कुलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here