पीएम् के निर्देश के बाद केंद्रीय मंत्री पटेल मंत्रालय पहुंचे, संभाला काम :

    0
    129

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज से मंत्रालय में पहुंचकर मंत्रालय का कामकाज करना शुरू कर दिया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह ही सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि सोमवार से कामकाज शुरू करें.

    गौरतलब है कि अभी तक लॉकडाउन के चलते मंत्रालयों में कामकाज ज्यादातर बंद ही था. सिर्फ बहुत ही जरूरी काम निपटाने के लिए गिने-चुने अधिकारी और कर्मचारी ही आ रहे थे. हालांकि लॉकडाउन अभी भले ही खत्म ना हुआ हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धीरे-धीरे सभी मंत्रालयों में कामकाज शुरू करने के निर्देश देने के बाद से दोबारा मंत्रालयों में काम चालू हो गया है.

    लिहाजा तमाम सावधानियां बरतते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आज से मोदी सरकार के सभी मंत्री अपने मंत्रालय में पहुंचकर धीरे-धीरे काम को शुरू करेंगे. इसके अलावा कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर रखी है. शिफ्टवाइज कम संख्या में ही अधिकारी मंत्रालय पहुंचेंगे, जिससे मंत्रालयों में ज्यादा भीड़भाड़ ना हो.

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here