पाक में 74 साल पुराने हिंदु मंदिर में तोड़ फोड़, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात : खन्ना

    0
    143

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पाकिस्तान मे 74 साल पुराने हिंदु मंदिर में तोड़ फोड़ के मामले की निंदा करते हुए कहा कि पाक में अल्पसंयकों के इस धर्मस्थल में कट्टडपंथियों द्वारा तोड़ फोड़ के चलते हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा हैं। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित पुराना किला इलाके मे 74 साल पुराने इस हिंदु मंदिर पर 10-15 अञ्जरूाात लोगों द्वारा हमला किया गया तथा ड्डपरी मंजिल के मुख्य द्वार, एक अन्य द्वार के साथ साथ सीढीयां भी तोड़ दी गई। खन्ना ने इस मामले पर प्रतिक्रि या करते हुए कहा कि पाक में कट्टडपंथी अल्पसंयकों के धर्म को निशाना बना रहे हैं ताकि अल्पसंयकों को विभाजित किया जा सकें।खन्ना ने इस सारे मामले को पत्र द्वारा केंद्रीय विदेश मंत्रालय के समक्ष रखते हुए विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर से मांग की हैं कि इस मामले में दोषियों को जल्द गिरतार करवाने के लिए पाक सरकार से सती से बात की जाए तथा वहां रहने वाले अल्पसंयकों के जीवन, धार्मिक स्थलों तथा सपत्तियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। खन्ना ने भारतवासियों से अपील की कि पाक में रहने वाले अल्पसंयकों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें ताकि वे अकेला न महसूस करें। खन्ना ने कथित धर्मनिर्पेक्ष लोगों से भी अपील की कि पाक में रहने वाले अल्पसंयकों की मदद के लिए आगे आएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here