छात्रों को वर्ल्ड होम्योपैथी डे का महत्व बताया

    0
    140

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला द्वारा वल्र्ड होम्योपैथी डे मनाया गया। प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में इस अवसर पर छात्रों की ओर से होम्योपैथी पर पेंटिंगज तैयार की गई ओर उन्हें इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। छात्रा गुरलीन, पारुल, सुमित, पलक, अंशप्रीत, सिमरजीत, दीक्षा इत्यादि ने स्लोगन लेखन, पेंटिंग ओर पोस्टर मेकिंग में उत्साह से भाग लिया।प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने छात्रों को बताया कि आयुर्वेद, एलोपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की तरह होम्योपैथी की भी अपनी विशेषताएं हैं। हर साल 10 अप्रैल को होम्युपैथी के जन्मदाता सैमुअल हैनीमैन की याद में यह दिवस मनाया जाता हैं। इस साल उनकी 266वीं जयंती हैं। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पापुलर बनाना हैं ओर आज इस पद्धति को सौ से अधिक देश अपना चुके हैैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि भारत होमियोपैथी के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी देश हैं। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में अपना करीयर बनाने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here