पर्यावरण संभाल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल: संजीव अरोड़ा

    0
    114

    होशियारपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद की बैठक अध्यक्ष राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में हुई। इस मौके पर परिषद के प्रदेश कनवीनर (नेत्रदान) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि व वर्मा हुंडई के एमडी रमन वर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर जेबी बहल, तरदेम मोदगिल, सन्नी नारंग, जसवीर सिंह, रविंदर बत्तरा, राजीव मनचंदा, कुलवंत सिंह पसरीचा, कुलविंदर सिंह सचदेवा व रवि कुमार आदि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण संभाल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए जरुरी है कि हम समय-समय पर पौधारोपण करें और लगाए गए पौधों की देखभाल करें ताकि वह पेड़ का रुप धारण करके जहां वायु को शुद्ध करें वहीं छांव एवं फल देकर धरती को और भी सुन्दर बना सकें। संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमें हर खुशी एवं गम के मौके पर एक पौधा लगाकर उस पल को यादगार बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष अतिथि रमन वर्मा ने कहा कि हमें जहां नए पौधे लगाने चाहिए वहीं लगे हुए पौधों एवं पेड़ों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले बरसात के दिनों में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा वातावरण जितना स्वच्छ होगा हमारा जीवन उतना ही सुखमयी होगा। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण दिवस पर अपने विचार पेश किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here