विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन डे बोर्डिंग स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ किया गया पौधारोपण

    0
    133
    -विश्व पर्यावरण दिवस हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण – जीवन जैन
    होशियारपुर। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन हम पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी अर्जित करते हैं एवं हमारे बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं। उक्त बात एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह में स्कूल कमेटी के प्रधान जीवन जैन ने कहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें जीवन भर हमारे पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए। यह तभी संभव है जब हम अपनी आंखें खुली रखें और अपने भीतर एवं वातावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएं। हमें अपने बच्चों को भी इस समस्या प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वे भी पर्यावरण सुरक्षा के अभियान के प्रति जागरूक हो सकें तथा भविष्य में इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। विश्व पर्यावरण दिवस प्रति वर्ष 5 जून को हमारी इन्हीं गलतियों को समझने एवं उनके बुरे प्रभाव को बेअसर करने के उद्देश्य से सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में प्रयास करने के उद्देश्य से पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर पर सेक्रेटरी कुशल जैन, कैशियर प्रदीप जैन ने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस को पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, भोजन की कमी, वनों की कटाई, आदि जैसे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान ढ़ूढ़ने के उद्देश्य से 1973 मनाया गया गया था। वैज्ञानिकों के अनुसार निकट भविष्य में मानव-प्रेरित पर्यावरण परिवर्तन की वजह से दो-तिहाई से भी अधिक वनस्पतियां व जीव विलुप्त हो जाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस अवसर पर आयोजित समर कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों संबंधी जानकारी देते हुए डीन सुनीता दुग्गल ने बता या कि आर्ट एंड क्राफ्ट में पहली से पांचवी क्लास तक गृतिव, गुललीन, तरनवीर व भूमिका, किंडर गार्टन में स्वास्तिक, अदविक सूद व समर्थ वरमी, आठवीं क्लास में लक्ष्य शर्मा व तुलांश, कुकिंग में नैतिक शर्, विहान व उर्जा हांडा, डांस में वैष्णवी, हरलीन, प्रभजोत सिंह, रशनीत, सिमरन, मैथ ओ फन में तुलांश, गुरमन्नत व तरनवीर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया। आज के समारोह में श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन, बोबी जैन, आदित्य जैन, साहिल जैन, मनिक जैन व अन्य स्कूल का स्टाफ शामिल हुआ।
    फोटो
    ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं व पौधारोपण करते स्कूल कमेटी के पदाधिकारी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here