नशे की दलदल में फंस रहे युवा वर्ग को जागरूकता की जरूरत : रोहिणी

    0
    129

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    हिमालयन फाउंडेशन होशियारपुर द्वारा पंजाब स्टेट एडस कंट्रोल सोसायटी के निदेशानुसार भंगी चो में हैल्थ कैंप लगाया गया। यह कैंप मोहल्ले के प्रधान हेमराज की देखरेख में करवाया गया। इस कैंप में लगभग 35 एचआरजी भाइयों का चेकअप किया गया। सभी एचआरजी भाइयों को मास्क भी बांटे गए और कहा कि हमेशा मास्क पहनकर रखें।

    डा. अणनप्रीत सिंह द्वारा आरजी भाइयों को उनकी समस्या के अनुसार दवाई दी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम द्वारा सभी एचआरजी भाइयों को नशे के कुपरिणाम के बारे में बताया गया और एचआईवी/एडस से कैसे बचा जाए यह बताया गया। उन्होंने बताया कि एडस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता हैं अगर हमें पूरी जानकारी हो। उन्हें समस समय पर अपने टेस्ट करवाते रहना चाहिए। अगर किसी भी एचआरजी भाई को हैल्थ के प्रति कोई भी समस्या हो तो टीआई के डात्टर से सलाह ले सकते हैं।

    इस अवसर पर एकाउंटेंट पारुल गुप्ता, एएनएम किरणा, काउंसलर बलजीत सिंह, फील्ड वर्कर बहादुर सिंह, डिम्पल कुमार, अभिनाश चंद्र और अमनदीप कौर मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here