डेयरी फार्मरों के लिए डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 9 अगस्त से शुरु: डिप्टी डायरेक्टर

    0
    148

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    डिप्टी डायरेक्टर डेयरी हरविंदर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महांमारी के कारण सामाजिक दूरी व एकत्रीकरण न करने के नियम के चलते डेयरी विभाग की ओर से चलाई जाते प्रशिक्षण पर प्रभाव पड़ा हैं। पहले यह प्रशिक्षण आनलाइन चलाया जाता था, लेकिन कोविड-19 की स्थिति में सुधार आने के कारण 9 अगस्त से दूध उत्पादकों व डेयरी फार्मरों को आफलाइन डेयरी प्रशिक्षण देने के लिए अगला बैच शुरु किया जा रहा हैं।डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कि आज के समय में वैज्ञानिक तरीकों से किए कारोबार ही लाभप्रद होंगे। दुधारु पशुओं की खरीद से लेकर रख रखाव, खाद खुराक, नस्ल सुधार, संभाल व सुचारु मंडीकरण की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी देने के लिए चलाए जाते डेयरी प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि कोविड-19 की महांमारी के कारण बंद हो गए थे, अब किसानों, दूध उत्पादकों की सुविधा के लिए दोबारा से आफलाइन डेयरी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुरु किए गए हैं। उन्होंने समूह किसानों, दूध उत्पादकों को संदेश दिया कि वे तुरंत अपने आप को प्रशिक्षण प्रोग्राम में दाखिल करवाने के लिए प्रयास करें व विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं जैसे कि पशु खरीदने के लिए ऋण की सुविधा, पशुओं के सुचारु शैड, सिंगल रोअ फौडर हारवैस्टर, सैल्फ प्रोपैल्ड, फोरेज कटर, आटोमैटिक साइलेज बेलर कम रैपर मशीन व 10 देसी गाय की खरीद व 20 दुधारु पशुओं की खरीद पर 25 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

    हरविंदर सिंह ने बताया कि जरुरी कागजात जैसे कि पढ़ाई का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर 5 अगस्त तक अपने फार्म भरवाने के लिए कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 439 में संपर्क किया जा सकता हैं। इसके अलावा कार्यालय के फोन नंबर 01882-220025 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here