यामिनी ने जनता व कार्यकर्ताओं का जताया आभार। कहा, पैसे और साधनों की कमी रही, नहीं तो परिणाम कुछ और ही होते

0
2348

 

होशियारपुर । लोकसभा हलका होशियारपुर की जनता ने जो प्यार एवं सहयोग दिया है उसके लिए मैं सदैव उनकी ऋणि रहूंगी तथा जनता की सेवा में हर समय हाजिर रहूंगी। भले ही मैं पैसे और साधनों की कमी से आज पिछड़ गई हूं, मगर जनता से मिले भारी समर्थन ने उनमें जनसेवा की भावना को और भी प्रवल कर दिया है। अब यामिनी गौमर घर नहीं बैठेगी और हलके की जनता की सेवा में तत्पर रहेगी। यह बात यामिनी गौमर ने चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान हलके की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कही। यामिनी गौमर ने कहा कि दूसरे उम्मीदवार के पास पैसे और साधन थे तथा उन्होंने उनका भरपूर प्रयोग किया व जीत हासिल की। जिसके लिए उन्हें बधाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और विरोधियों को कड़ी टक्कर दी तथा परिणाम के दौरान जैसे जैसे आंकड़े आ रहे थे, उन्होंने विरोधियों की धड़कने बढ़ाई रखीं। हार जीत तो परमात्मा के हाथ में है तथा वह परमात्मा की कृपा से अपना राजनीतिक सफर जारी रखेंगी और वह सभी को यकीन दिलाती हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन हलकों में कांग्रेस अधिक पिछड़ी है वहां कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्य किया जाएगा। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी हलकों में उनके प्रोग्राम हुए हैं और सभी ने एकजुटता एवं तालमेल के साथ कार्य किया। यहां पर गुटबाजी जैसा कुछ नहीं था। यामिनी गौमर ने कहा कि वह इतना बड़ा जनसमर्थन देने वाली जनता का आभार व्यक्त करती हैं और इसके साथ ही पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भी ऋणि रहेंगी, जिन्होंने दिन रात उनके लिए मेहनत की। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, शहरी अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, गुरदीप बिट्टू कटोच, अशोक मेहरा, पुनीत शर्मा, अश्वनी शर्मा, सेवा सिंह, चौधरी अमरजीत, पार्षद रजनी डडवाल, आशा दत्ता, नवदीप कटोच, मीना शर्मा, विनोद राय, गोपाल वर्मा, धर्मपाल बनोत्रा, मनी शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here