ट्रिप्प्ल एम की वर्तिका भाटिया ने 12वीं की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन :

    0
    193

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : होशियारपुर के ट्रिप्प्ल एम में पढ़ने वाली वर्तिका भाटिया ने बाहरवीं की परीक्षा में नान मेडिकल में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने संस्थान व माता पिता का नाम रोशन किया हैं। वर्तिका ने 450 में से 430 अंक हासिल किए हैं। वही उसने फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    उसने बताया कि उसके पिता प्रदीप भाटिया सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं व माता सुनीता भाटिया सरकारी अध्यापिका हैं। वर्तिका के अनुसार उसने अपने माता पिता से प्रेरणा लेकर अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दिया। वह दिन में रोजाना तकरीबन 6 से 8 घण्टे पढ़ाई करती थी। वर्तिका अपने पिता की तरह ही डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here