ट्राइडेंट पीसीए क्रिकेट कप सीरिज़ का होशियारपुर वासी आज से उठाएंगे आनंद: डा. रमन घई

    0
    146

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    ट्राइडेंट पीसीए क्रिकेट कप ट्राइएंगुलर सीरिज़ में होशियारपुर वासियों को आज से बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा। एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पंजाब में नई प्रतिभा को खोजने के लिए ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में पंजाब के बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी आज से अगले 2 दिन होशियारपुर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बैस्ट ऑफ पंजाब इलैवन, रेस्ट ऑफ पंजाब रैड व रैस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन टीमों के बीच खेली जा रही यह त्रिकोणी श्रृखंला में आज का मैच पंजाब रैड इलेवन और पंजाब ग्रीन इलैवन के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि आज टीमों ने होशियारपुर पहुंचकर जमकर नैट अभ्यास किया व मैदान में खूब पसीना बहाया।डा. घई ने कहा कि पंजाब के क्रिकेट के उभरते हुए कई सितारे इन टीमों में खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में अगला मैच बैस्ट ऑफ पंजाब व रेस्ट ऑफ ग्रीन इलेवन के बीच खेला जाएगा। डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर को इस आयोजन के लिए ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन व पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय राजिंदर गुप्ता का धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्राइडेटं ग्रुप द्वारा पंजाब की क्रिकेट में दिए जा रहे योगदान उल्लेखनीय हैं तथा इससे आने वाले समय में क्रिकेटरों को काफी लाभ होगा तथा ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से पंजाब को कई प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी मिलेंगे। डा. घई ने एच.डी.सी.ए के अध्यक्ष से समूह नगर वासियों को ट्राइडेंट पीसीए कप ट्राइएंगुलर सीरिज़ के मैचों का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किया। डा. घई ने बताया कि इस क्रिकेट के महान आयोजन के लिए एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला की अध्यक्षता में समूह पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रबंधों की समीक्षा की।

    इस अवसर पर डा. दलजीत खेला के अलावा सुभाष शर्मा, डा. पंकज शिव, डा. अवनीश ओहरी, मनोज ओहरी, विवेक साहनी, गौरव वालिया, सतप्रीत साबी, राज कुमार सैनी, अशोक भंडारी, विजय गट्टा, कुलदीप धामी, जतिंदर सूद, ठाकुर योगराज, साहब दयाल, जसवीर सिंह, जिला कोच दलजीत सिंह व दविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here