जिला स्तरीय कला उत्सव मुकाबले करवाएं गए

    0
    137

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरजीत सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव मुकाबले करवाएं गए। नोडल अधिकारी लेक्चरर कृष्ण गोपाल की देखरेख में करवाए गए इन मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं। वोकल म्यूजिक ट्रेडिशनल फोक में लड़कों के वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर धनोआ दूसरे तथा एसडी गर्ल्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि लड़कियों के वर्ग में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धूतकला दूसरे स्थान पर रहे।

    इसी तरह फोक डांस में लड़कों के वर्ग में माउंट कार्मेल स्कूल पहले तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ दूसरे, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गेरा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों के वर्ग में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा दूसरे तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर धनोआ तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में लड़कों के वर्ग में माउंट कार्मेल स्कूल पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिम्मतपुर धनोआ दूसरे तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों के वर्ग में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले स्थान पर रहा। विजुअल आर्ट में लड़कों के वर्ग में माउंट कार्मेल स्कूल पहले स्थान पर रहा तथा लड़कियों के वर्ग में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले ब कैंब्रिज इंटरनेशनल दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार इंडीजीएस टॉय एंड गेम्स में माउंट कार्मेल स्कूल पहले स्थान पर रहा। विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरजीत सिंह उपजिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ब नोडल अधिकारी कृष्ण गोपाल के.जी. ने सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार वितरित किए।

    इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कला उत्सव विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई कला को बाहर लाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर इससे पहले भी कला उत्सव में प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाता रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के चलते इस बार के मुकाबले ऑनलाइन करवाए गए। लेकिन बच्चों ने अपने अध्यापकों की मदद से इन मुकाबलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके लिए बच्चे तथा अध्यापक दोनों ही बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पहले स्थान पर आने वाले बच्चे अब प्रदेश स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी कृष्ण गोपाल के.जी. ने कहा कि अध्यापकों के सहयोग से कला उत्सव के जिला स्तरीय मुकाबले बहुत कम समय में करवाने में सफलता मिली हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस बार किसी कारण पहले स्थान पर नहीं आ सके उन्हें और मेहनत करनी चाहिए ताकि अगली बार वह पहले स्थान पर आकर प्रदेश स्तर पर कला प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त कर सकें।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here