किसानों की हितैषी कहने वाली पंजाब सरकार मंडियों में व्यवस्था करने में पूरी तरह से असफल: तीक्ष्ण सूद

    0
    156
    होशियारपुर (सोढ़ी )। भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला भाजपा विजय पठानिया व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सचिव सतीश बावा ने एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि मंडियों में किसानों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जोकि प्रदेश सरकार की नाकामियों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग न होने के चलते मंडियों में गेहूं रखने की भी जगह नहीं है। जिस कारण किसानों एवं आढ़तियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों को समय पर अदायगी भी नहीं मिल रही। इसके चलते वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार को किसानों की कोईफिक्र नहीं है और किसान हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के पास किसानों के लिए कोई ठोस नीति भी नहीं है तथा न ही सरकार की कार्य करने की नीयत है। उन्होंने कहा कि गेंहू खरीद के अग्रिम प्रबंध करने में सरकार नाकाम रही है, जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। जबकि अकाली-भाजपा सरकार के समय किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी गई और अदायगी भी 72 घंटे के भीतर कर दी जाती थी। जिसके चलते किसान अकाली-भाजपा सरकार के समय को याद करते हुए कांग्रेस सरकार को कोस रहे हैं। नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के लिए योजनाएं चलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की तरफ कदम बढ़ाए और किसान ही नहीं बल्कि आज हर वर्ग मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट एवं उत्साहित है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब सरकार ने एकाध दिन में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कदम न उठाए तो किसानों और आढ़तियों के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here