अस्तीफा देने का ड्रामा करना सरकार की नाकामयाबी का सबूत : सांपला

    0
    147

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    2 नवंबर, प्रदेश के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का कृषि बिल वापिस ना लेने पर अस्तीफा देने की बात महज सुर्खियां बटोरने का एक नाटक हैं। किसानों के हितेषी बन कर अस्तीफा देने का ढोंग करके जिन्दा शहीद बनने की कोशिश कर रहे हैं। यह शब्द पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने कहे हैं।

    सांपला ने कहा के सरकार इस एक्ट को रद्द करवाने की बात करती हैं मगर पहले जो 2017 में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गए हैं उन्हें रद्द क्यों नहीं किया ? हकीकत में कैप्टन सरकार किसानो को गुमराह कर रही हैं, वो अस्तीफा देने की बात किसानो के हितो के लिए नहीं बल्कि अपनी सरकार की नाकामयाबी को छुपाने के लिए कर रही हैं, सांपला ने कहा के कांग्रेस ने न तो किसानों के हितो के लिए कोई कार्य किया हैं ना ही कभी करेंगे।

    पूर्व केन्दीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश प्रधान विजय सांपला ने कहा कि सरकार ने किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया चाहे वो दलित हित के लिए हो या उनको मिलने वाली स्कॉलरशिप हो, किसानों के मामले में हो, शगुन स्कीम हो, महिला सुरक्षा हो, बुढ़ापा पेंशन हो, अट्टा-दाल स्कीम हो, सरकार हर क्षेत्र में असफल रही हैं, सांपला ने कहा के कांग्रेस अगर मानती हैं कि इस बात में सच्चाई है कि सरकार हर क्षेत्र में असफल रही हैं और अपनी ज़िम्मेवारी नहीं निभा सकते हैं तो अस्तीफा दे दें। जो अपनी ज़िम्मेवारी निभा सकते हैं, उन्हें आगे आने का मौका देना चाहिए, महज अस्तीफा देने की बातें करके प्रदेश की जनता को गुमराह न करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here