अरोड़ा ने न्यू दशमेश नगर में इंटरलाक टायलों के काम की करवाई शुरुआत

    0
    156

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    शहरी क्षेत्रों में विकास की वचनबद्धता को दोहराते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 44 के न्यू दशमेश नगर में 15.40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलाकिंग टायलों वाली गली के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि पंजाब सरकार शहरों के विकास में किसी किस्म की कोई कमी नहीं रहने देगी।

    उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शुरु किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत हर वार्ड को आधुनिक व बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत गलियों, ट्यूबवेलों की स्थापती आदि के कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर चल रहे अलग-अलग विकास कार्यों को मुकम्मल होने से लगभग हर क्षेत्र के निवासियों के लिए जरुरी सुविधाएं यकीनी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज करते हुए जिन क्षेत्रों में कुछ काम होने वाले रहते हैं, वे भी जल्द शुरु कर मुकम्मल किए जाएंगे।

    इस मौके पर एडवोकेट पवित्तरदीप सिंह, जंग बहादुर सिंह, डा. वरिंदरजीत सिंह, मलकीत जौहल, सुरिंदर जौहल, तिलक राज, अशोक कुमार, दर्शन सिंह, कुलवंत राए, रणबीर सिंह, पूर्व पार्षद बलविंदर कौर, गुरशरण सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित्तर सिंह, निर्मल पटियाल, उमेश कुमार, मंदीप मल्होत्रा, मनमोहन सिंह कपूर आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here